बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ बुधवार 21 अगस्त को अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया था। लेकिन व्यवसायियों को यह मामूल नहीं होने की वजह से रोज की तरह दुकान खोले हुए थे। जिसको सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के विभिन्न संगठन के लोगो के द्वारा बंद को सफल बनाने का प्रयास किया गया। लवन नगर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। वही, व्यापारी संगठन के लोगों ने बंद को पूरा सहयोग दिया। इस दौरान लवन थाना की पुलिस स्टाॅफ चौक, चौक पर मौजुद रही। बंद को सफल बनाने के लिए निकले लोगों के साथ मौजुद रहे। साथ ही सुबह से ही पुलिस की पेट्रालिंग वाहन घुमती दिखी। पूरे दिन तक व्यापारियों ने पूरा सहयोग दिया। कुछ जरूरी संस्थानों जैसे मेडिकल, पेट्रोल पम्प, स्कूल, बैंक, सरकारी दफ्तर को छोड़कर बाकी सभी संस्थाने बंद रही।
आपको बता दें कि अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आव्हान किया गया था। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के लवन नगर पूरी तरह से बंद रहा। बंद के चलते सड़के सूनी रही। वही, सवारी बसे भी कम चली। लोगों को अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। शहर को बंद कराने के लिए निकले संगठनों के द्वारा लवन तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एस.सी, एस.टी आरक्षण में क्रिमीलेयर फैसले को वापस लेने के लिए ज्ञापन दिया गया।