बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संत रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में संचालित अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत ग्राम कोरदा निवासी सोनिया यदु (33 वर्ष, विधवा) को लगातार तीसरी बार राहत सामग्री प्रदान की गई। सोनिया के पति जगदीश यदु का निधन दो वर्ष पूर्व कैंसर से हो गया था, जिसके बाद से परिवार अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहा है।
परिवार में कुल चार सदस्य हैं। विधवा पेंशन से मिलने वाले 1000 प्रतिमाह और शासन से प्राप्त 35 किलो चावल के अलावा परिवार के पास कोई साधन नहीं है। न जमीन है, न पशुधन और न ही बैंक में कोई बचत। परिवार की सबसे बड़ी चिंता बेटे सुमित की बीमारी है, जिसका उपचार आर्थिक कमी के कारण अधूरा है। तीनों बच्चों का भविष्य भी संकट में है और परिवार का संपूर्ण भार सोनिया यदु अकेले उठा रही हैं।
राहत सामग्री प्रदान की गई:
25 किग्रा चावल, 5 किग्रा आटा, 5 किग्रा प्याज, 5 किग्रा आलू, 2 लीटर सरसों तेल, मसाले, नमक, 4 किग्रा चीनी, चाय, दूध पाउडर, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, वाशिंग पाउडर, चार प्रकार की दालें, बेसन, दलिया, साथ ही आवश्यक घरेलू उपयोग के लिए नई गैस कनेक्शन किट और चूल्हा भी प्रदान किया गया।
लाभार्थी सोनिया यदु ने कहा संत रामपाल महाराज भगवान के रूप में हमारे लिए तीसरी बार सामग्री के साथ नई गैस सिलेंडर की किट भी भेजे हैं। वही, ग्रामीण मुकुंद यदु ने कहा गरीब परिवार के लिए अन्नपूर्णा मुहिम द्वारा लगातार तीसरी बार सहायता भेजना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम लगातार ऐसे गरीब, विधवा और बीमार सदस्यों वाले परिवारों तक सहायता पहुँचा रहा है, जिन्हें समाज और तंत्र से सबसे ज्यादा उम्मीद की आवश्यकता है।











