बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक द्वारा फर्जी अंकसूची बनाकर शिक्षा विभाग को गुमराह कर परीक्षाफल में छेड़छाड़ कर दो अन्य लोगों का नाम जोड़कर अंकसूची देने का मामला उजागर हुआ है। उक्त मामले की जानकारी प्रकाश में तब आई जब एक आरटीई का कार्यकर्ता के द्वारा लिखित में जानकारी मांगी गई। जानकारी मिलते ही फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ।
उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी में कक्षा पांचवी व आठवीं की अंकसूची बनाने की जानकारी तब हुई जब अगस्त 2023 में एक आरटीई कार्यकर्ता के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत वर्ष 2008 से 2016 तक की कक्षा पांचवी व आठवीं की समतुल्यता व सभी स्वाध्यायी परीक्षा की जानकारी मांगी गई। जिसमें वर्ष 2008 में कक्षा आठवी की परीक्षाफल पंजी प्रधान पाठक द्वारा प्रदान किया गया था। सत्र 2008 में 24 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा था, कुल 25 परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार के तहत महिला बाल विकास विभाग कसडोल में ग्राम पंचायत बरेली में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में संध्या पिता घासीराम वर्ष 2008 की अंकसूची शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से प्रधान पाठक द्वारा दिया गया। उनके अंकसूची में सरल क्रमांक 27 तथा 92 प्रतिशत है। जबकि पूर्व में दिए गए परीक्षाफल पंजी में नाम ही दर्ज नहीं है। इसी तरह सरल क्रमांक 25 में कल्याणी पिता गोवर्धन अहिवार का 96 प्रतिशत व क्रमांक 26 में विनोद कुमार पिता लहुरसिंह घासी का 98 प्रतिशत फर्जी जोड़ा गया है। इसी तरह वर्ष 2008 में ही रूपेश पिता शंकरलाल का 99.83 प्रतिशत पांचवी व आठवी 2011 स्वाध्यायी में 99.95 प्रतिशत फर्जी अंकसूची बनाकर दिया गया। उक्त फर्जी अंकसूची के आधार पर वर्तमान समय में वाहन चालक के पद पर महासमुंद के कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ है। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई। जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार गिरौदपुरी के प्रधान पाठक गिरौदपुरी के द्वारा दिए गए परीक्षाफल पंजी में इन सभी का कोई नाम नही था। जानकारी के अनुसार इसका मुख्य मास्टर माइंड के द्वारा और कई विभागों में गिरौदपुरी स्कूल के नाम से फर्जी अंकसूची बनाकर फार्म भरा गया होगा।
वही, उक्त मामले को लेकर प्रधान पाठक बंजारे से उसके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने मोबाईल रिसीव नहीं किया।
क्या कहते है जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि फर्जी अंकसूची को लेकर शिकायत प्राप्त हुई हैं जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिमांशु भारती, जिला शिक्षा अधिकारी
जिला बलौदाबाजार