सरकारी कवायद फेल, सड़कों से नहीं हट रहे मवेशियों का डेरा
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
खुले में विचरण कर रहे छुट्टा मवेशियों के कारण गांव गांव में किसानों के हो रहे फसलो को नुकसान एवं मुख्य मार्गो में आवारा पशुओं के जमावड़ा से हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने अभियान चलाने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी अमित गुप्ता एवं तहसीलदार निवेश कुरेटी के द्वारा बलौदाबाजार विकासखंड सभी पंचायत सचिवो एवं सरपंचों की बैठक लेकर कहां कि पशुपालकों को पशुओं के लिए व्यवस्था हेतु समझाइए दी जाए इसके बावजूद भी पशु सड़को पर विचरण करते अथवा बैठे पाए जाने पर पशुपालकों पर कार्रवाई करने निर्देशित दिया गया है। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद मुख्य मार्गो पर छुट्टा मवेशी विचरण कर सड़को पर डेरा डालकर बैठे हुए है। जिसकी वजह से आम राजगीरों एवं वाहन चालकों को अपनी वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है। यह मवेशी झुण्ड के झुण्ड सड़को को घेरकर बैठे रहते है, जिसकी वजह से वाहन चालक अपनी वाहनों को बड़ी मुश्किल से निकाल पाता है। वही, इन दिनों बारिश के मौसम में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी सड़को पर बैठे रहते है, जिसकी वजह से आवागमन बाधित होता है, साथ ही दुर्घटना में इजाफा हो रहा है। रोजाना लवन नगर के मुख्य मार्ग में एक दो मवेशियों की मौत हो जा रही है। बारिश के दिनों में जानवरों को मच्छर अधिक काटता है, मच्छरों से बचने के लिए यह मवेशी सड़को पर आकर बैठ जाते है, जब पास से वाहन गुजरता है तो गुजरने वाली वाहन की हवा से मच्छर उड़ जाते है इस कारण बड़ी संख्या में छुट्टा मवेशी सड़को पर ही डेरा लगाकर बैठ जाते है। वही, राष्ट्रीय राजमार्ग वाली रोड होने की वजह से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बड़ी-बड़ी वाहन लवन से होकर निकलती है। जगह काफी सकरा होने एवं मवेशियों के झुण्ड में बैठे होने की वजह से वाहन चालको अपनी वाहन को सुरक्षित निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
इन्ही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बेसहारा मवेशियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है इसके बावजूद सड़कों पर मवेशी झुण्ड के झुण्ड में आसानी से दिख जायेगे, जो दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे है। क्षेत्र के पशुपालको की गैर जिम्मेदारी व हठधर्मिता के कारण नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालक गायो को भटकने के लिए खुला छोड़ देते है। इसके चलते बड़ी संख्या में नगर की गलियांे, मुख्य मार्ग के डिवाइडर एवं रोड पर बैठी रहती है। इस वजह से मार्ग बाधित हो जाता है। वही, वाहन चालक हार्न बजाते रहते है लेकिन इन पशुओं पर इसका कोई असर नहीं होता है। कई बार ये पशु आपस में लड़ते भी है, जिसकी वजह से कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। फिलहाल इन पशुओं को सड़को से हटाकर रहने, खाने पीने की व्यवस्था की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है, लेकिन अभी तक सड़को पर आवारा मवेशी दिख रहे है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। वही, मवेशियों की भी मौत हो रही है