गांव सीमा क्षेत्र का निर्माण करना भुला ठेकेदार
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
हर गांव हर कस्बे के लोगो तक सड़क पानी और बिजली पहुंचाने का सरकार दावा करती है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है। मुण्डा से महज एक किमी की दूरी पर चिरपोटा पुलिया आता है जँहा से कोहरौद तक जाने वाली मार्ग काफी जर्जर होने पर ठेकेदार के द्वारा नई सड़क तो बनाई गई है, लेकिन चिरपोटा गांव क्षेत्र में 200 मीटर तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा। हालांकि चिरपोटा सरपंच ने ग्रामीणों एवं राहगीरों की समस्या को देखते हुए बजरी डलवाई गई है, बारिश होने पर बजरी बह जा रही है। जिसके चलते फ़िर से गड्ढा निर्मित हो जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान है। यदि आप भी चिरपोेटा से कोहरौद मार्ग पर जा रहे है तो जरा संभल जाइए… इस सड़क पर पूर्व में बनी सीसी सड़क गायब हो गई है। बारिश में खतरनाक गढ्ढे निर्मित हो गए है बरसात के दिनों में उक्त गड्ढे में 2 से 3 फीट भरा हुआ है जिस पर चलना या सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है। संभलकर ही चलना पड़ेगा जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
गौरतलब हो कि चिरपोटा सेे कोहरौद मार्ग की दूरी 6 किमी है । इस सड़क का संधारण कार्य तिथि 15 मई 2023 तथा इसकी कार्य पूर्णतः तिथि 14 मई 2028 तक दर्शायी गई है। इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है। ग्रामीणों की माने तो इस सड़क को बने एक वर्ष से भी ज्यादा हो चूका है। लेकिन ठेकेदार मेकेडम मेकर्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी रायपुर के द्वारा चिरपोटा के गांव एरिया पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इस सड़क मेें इतने गढ्ढे हो चूके है कि किसी भी गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग की स्थिति यह है कि गाड़ी से चलना तो दूर पैदल चल पाना भी मुश्किल है। उक्त सड़क मार्ग पर कई जानलेवा हादसे भी चूके है। अभी वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है। सड़क के गढ्ढो में पानी भर चुका है। गढ्ढो में पानी भर जाने की वजह से गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा है, इसलिए यह हादसे हो रहे है। वही, ठेकेदार के द्वारा बोर्ड में कार्य पूर्णतः तिथि को 14 मई 2028 तक दर्शाया गया है, जबकि कोई भी ग्रामीण सड़क रोड का निर्माण एक वर्ष के अंतराल में हो पूरा हो जाता है। ठेकेदार के द्वारा उक्त सड़क मार्ग को जानबूझकर नहीं बनाया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ठेकेदार लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से कार्य पूर्णतः तिथि को 14 मई 2028 दर्शाया गया है। शायद इसी मंशा से सीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।