राहगीर गिरकर हो रहे है दुर्घटना के शिकार
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम हरदी मुख्य मार्ग से चितावर पहुंच मार्ग सात साल पहले बनी सड़क जगह जगह खरनाक गढ्ढो में तब्दील हो चूकी है। उक्त सड़क मार्ग ग्राम हरदी से चितावर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। मगर इस सड़क के निर्माण में कितनी अनियमितता ठेकेदार ने बरती होगी सड़क की स्थिति देखने से साफ नजर आ रहा है। इस सड़क पर डामर का नामोनिशान ही नहीं बचा है। राहगीर गढ्ढों में सड़क ढूंढते निकलते है। जर्जर मार्ग होने के चलते बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है। ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है, हरदी मुख्य मार्ग छोटी पुल से लेकर चितावर तक उक्त सड़क मार्ग गांव को जोड़ती है। इस सड़क मार्ग से रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोगों का आना-जाना है। इन गढ्ढों की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बन रहती है। खासकर बरसात के दिनों में गढ्ढो में पानी भर जाने से गहराई का पता नहीं चलता इसमें गाड़िया असंतुलित हो जाती है। जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।
ग्राम चितावर के लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण को सात साल ही हुए है और रोड काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह पर जानलेवा बड़े-बड़े गढ्ढे बन चूके है, जिस पर राहगीर रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों की माने तो कार्य की गुणवत्ता खराब रहने के कारण यह सड़क बरसात के मौसम में गढ्ढो में तब्दील हो गई है। ऐसे में ग्राम चितावर व हरदी के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क मार्ग मरम्मत के लिए ठेकेदार व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया जा चूका है, फिर भी उक्त मार्ग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण नारायण पटेल, सुनील वर्मा, कमलेश प्रजापति, दुर्गा प्रसाद वर्मा, पूर्व सरपंच रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि निर्माण के दौरान किसी तरह की माॅनीटनिंग नहीं होने के कारण ठेकेदार ने गुणवत्ता को दरकिनार कर मनमाने तरीके से सड़क निर्माण करवाया था। इस वज़ह से रोड से डामर पूरी तरह से गायब हो गया है। पता ही नहीं चल रहा है की इस रोड का निर्माण भी हुआ था।
उल्लेखनीय है कि हरदी से चितावर पहुंच मार्ग की लम्बाई 2.80 किमी है। उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 143 लाख रूपये की लागत से सितम्बर 2018 में सड़क का निर्माण कराया गया था। ठेकेदार रामराजा मिनरल्स एण्ड कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड रायपुर ने उक्त सड़क को तीन साल का गारंटी दिया था। हालांकि ठेकेदार की गारंटी अवधि समाप्त हो चुकी है। इस रोड का पुनः निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीणों की लम्बे समय से मांग भी है।
चितावर के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण के कार्य में काफी अनियमितता बरती थी और लाखों की लागत से इस सड़क निर्माण में घोटाला किया था। चूंकि कार्य की गुणवत्ता सही रहती तो अभी सात साल के पहले ही सड़क का ये हाल नहीं हुआ होता। जब सड़क बन रही थी तो यहां के लोगों को लगा कि अब रास्ते की उनकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। मगर परेशानी तो और बढ़ गई। आए दिन इन गढ्ढों के कारण कई बार दोपहिया चालक गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है, वही पैदल चलने वालों के लिए भी यह खतरा बना हुआ है। साथ स्कूली छात्र छात्राओं को इसी रोड से होकर स्कूल आना जाना करना पड़ता है, जिसे काफ़ी परेशानी उठानी पड़ती है। इस प्रकार ख़राब रोड की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्या कहते है ग्राम हरदी सरपंच
ग्राम हरदी से चितावर पहुंच मार्ग काफ़ी अधिक ख़राब हो गया है। इस मार्ग पर हरदी, चितावर के ग्रामीण तथा स्कूली बच्चों का आना जाना होता है, जिन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग को पुनः निर्माण कराने की मांग जिला प्रशासन को आपके माध्यम से कर रहा हूं।
सोमनाथ पटेल, सरपंच
ग्राम पंचायत हरदी