बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बरसात के मौसम में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को परेशानी ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियो को जुन जुलाई एवं अगस्त महीने सहित एक साथ 3 महीने का चावल दिया जा रहा है। एक जून से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चावल उत्सव भी प्रारंभ हो गया हैं। इसी कड़ी में आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भी 4 जून को चावल उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विक्रेता महेश्वर रजक ने बताया कि गांव में 950 कार्डधारी हितग्राही है। चावल उत्सव कार्यक्रम के दिन 4 जून को 45 हितग्राहियों को चावल वितरण किया गया।
आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 4 जून से राशन कार्डधारी हितग्राहियो को चावल देने की शुरुआत की गई। राशन लेने हितग्राही तड़के सुबह से ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने अपना अपना थैला बोरी रखकर लाइन लगाया गया था। दुकान खोलने से पहले ही हितग्राहियो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। चावल लेने पहुंचे हितग्राही रंभा बाई मीना बाई कामता बाई केसरबाई सुखनी बाई मालती बाई सुनीता बाई दुर्गा बाई चंद्रिका बाई राधाबाई मुकेश्वरी बाई सरकार द्वारा एक साथ दी जा रही 3 महीने की चावल वितरण की सराहना की गई। वही एक साथ तीन महीने का चावल देने में एक हितग्राही के पीछे आधा घंटा का समय लग रहा है जिसके चलते हितग्राहियों को अपना-अपना राशन सामान लेने धूप में भी इंतजार करते देखे गए। चावल उत्सव कार्यक्रम के दौरान सरपंच शशिकला पांडेय सचिव सरोजनी पैकरा मनोज फेकर यशवंत वर्मा हुलास वर्मा सहित हितग्राही प्रमुख रूप से उपस्थित थे।