बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का यूनिक आईडी कार्ड पंजीयन वितरण एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हाकन एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा सम्मिलित होकर दिव्यांग जनों को सामग्री उपकरण यंत्र वितरण किया गया। पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस उपकरण यंत्र का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री खेल युवा कल्याण राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम द्वारा अपने हाथों से उपकरण यंत्र वेद राम साहू विशाल साहू पुनीत राम साहू राधेश्याम फेकर दुरपत वाई साहू को दिया गया
नशा नाश का जड़ है।
खेल युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा उपस्थित जन समुदाय से आह्वान करते कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र का ही ऊर्जा होती है तथा युवाओं की शक्तियों को समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अतः यह आवश्यक है कि नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करें कि केवल समुदाय परिवार मित्र नहीं बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करेंगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
दिव्यांगजन एवं नशा मुक्त भारत सकल्प शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच पूराइन साहू उप सरपंच ओंकार साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा रोजगार सहायक दिव्यानी साहू ग्राम पंचायत पनगांव के सचिव बाबूराम साहू ग्राम पंचायत लमाही के सचिव रेखा वस्त्रकार पंच नीलकंठ साहू गांव के वरिष्ठ नागरिक आलोक बघेल राम गोपाल साहू वेदराम साहू विशाल साहू पुनीत राम साहू राधेश्याम फेकर दुरपत बाई वेद राम साहू अनूप वर्मा गजानंद प्रेमु गजाधर विमल मुखीराम समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अरविंद गेदाम कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन वर्मा प्रदीप वर्मा गजेंद्र पटेल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।