युवाओं का रहा भरपूर सहयोग, पांच सौ मीटर दूर खेतों से नाली बनाकर पहुंचाया तालाब में पानी
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
गर्मी के मौसम में आम जनता को होने वाली समस्या को देखते हुए गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है। जिससे शहर सहित गांव के निस्तारी तालाबों को भरा जा रहा है। इससे ग्रामीणों को निस्तारी संकट से राहत मिलेगी। इस वर्ष गत वर्षो की अपेक्षा ज्यादा गर्मी पड़ रही है। तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। वही, तेजी से बढ़ रहे गर्मी की वजह से तालाब भी तेजी से सुख रहे है। गांव-गांव में निस्तारी के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। जहा से नहर की सुविधा है, वहा पर नहर से तालाबों को भरा जा रहा है, लेकिन जिन क्षेत्रों में नहर की सुविधा नहीं है, वहा के तालाब सुखे पड़े हुए है। निस्तारी संकट के लिए ग्रामीणों को काफी जुझना पड़ रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोरदा के युवाओं के द्वारा निस्तारी संकट की स्थिति को देखते हुए लवन नहर लाइनिंग से खेतों से होकर कोरदा के बड़े डबरी तालाब को भरा जा रहा है। ग्रामीण युवाओं ने निस्तारी की समस्या को देखते नहरों के पानी से तालाब भरने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रयास ग्रामीणों की जल की आवश्यकता को पूरा करने और तालाबों को फिर से भरने में मदद करने के लिए किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी में तालाब तेजी से सुख रहे थे। निस्तारी की विकट समस्या उत्पन्न होने लगी थी। निस्तारी की समस्या को गांव के युवकों की टोली सामने आई और लगभग पांच सौ मीटर दूर नहरों से खेतों के रास्ते से नाली बनाकर तालाब को भरा जा रहा है। इससे गांव के ग्रामीणों ने काफी राहत की सांस ली। युवकों ने बताया कि गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा गेहूं फसल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पानी टुल्लू पम्प लगाकर खींच लेते है, और बाद में गर्मी के दिनों में निस्तारी के लिए संकट उत्पन्न होती है। जिस पर ग्राम पंचायत को रोक लगाने की आवश्यकता है। नहर से पानी को तालाब में भरने के लिए ग्राम कोरदा के युवाओं में सुन्दरलाल वर्मा, किरण वर्मा, राजू वर्मा, रामशंकर वर्मा, वेदा वर्मा, देवचरण वर्मा, गीता वर्मा, तालेश, देवेन्द्र वर्मा सहित इत्यादि का सहयोग रहा।