बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन कार्यालय के पास मु्ख्य बस्ती जाने वाली मार्ग में एक छोटी पुल लगाया गया है, जिसमें बारिश का पानी निकासी होता है। वर्तमान में पुल का दोनों तरफ़ का हिस्सा टुट गया है, सरिया बाहर निकलकर झांक रहा है। उक्त मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित नगरवासियों का आना-जाना होता है। राह चलते लोग जर्जर पुल को लांघकर निकल जाते है, लेकिन चलते-चलते अचानक सी नजर चूक जाये तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वही, इस मार्ग पर दोपहिया वाहन सहित सभी प्रकार के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वाहन को साइड देने के चक्कर में अचानक से कोई इस सरिया में फंस गया तो भी हादसा हो सकता है ? लेकिन सोचने वाली बात यह है कि यह पुल नगर पंचायत लवन के पास होने के बावजूद अभी तक जिम्मेदारों की नजर उक्त टूटी हुई पुल पर नहीं पडी है, लगता है उन्हें किसी हादसे का इंतजार है। हमारे प्रतिनिधि के द्वारा खींची हुई फोटो से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि पुल पुरी तरह से जर्जर हो गया है, और सरिया भी निकला हुआ है। उक्त सरिया को लांघकर स्कूली बच्चें निकल रहे है, चलते-चलते कभी अनहोनी घटना घट सकती है, नगर पंचायत के जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।