कोलिहा में किया गया रामलीला का मंचन
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति परंपरा का हमेशा निर्वहन करने वाले लवन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलिहा आज भी प्राचीन सभ्यता संस्कृति कला को सहेज कर रखने में अपनी विशिष्ट भूमिका अदा कर रही है एक और जहां प्राचीन परंपरा का निर्वहन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मानवता एवं बच्चों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है वहीं दूसरी ओर लोगों के बीच एक स्वस्थ मनोरंजन का साधन के रूप में भी आनंद लिया जाता है जिसमें ग्रामीण पूरे परिवार के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ग्राम कोलिहा के लीला मंडली के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा उपाध्यक्ष तिलक वर्मा कोषाध्यक्ष मूलचंद वर्मा सचिव विष्णु वर्मा रूद्र शंकर वर्मा योगेश कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दिया गया कि ग्राम कोलिहा में छत्तीसगढ़ की लगभग सभी परंपराओं का निर्वहन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें दशहरा रामलीला गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव गैरी गौरा उत्सव कार्तिक रामायण प्रभात फेरी सहित लगभग सभी धार्मिक त्योहार का विधिवत शांतिपूर्वक आयोजन किया जाता है ग्राम कोलिहा में प्रतिवर्ष दशहरा उत्सव एवं रामलीला का मंचन सदियों पूर्व प्राचीन परंपरा है जिसका निर्वहन आज भी नई पीढ़ी के लोगों द्वारा भी किया जाता है सदियों पूर्व प्राचीन परंपरा दशहरा को देखने के लिए यहां प्रतिवर्षण ग्राम मुंडा जामडीह सरवड़ी जुड़ा सुंधेला जुडा कोरदाj डोगरा के लोग भी आकर यहां दशहरा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा पर्व के आसपास से ही यहां प्रतिवर्ष रामलीला का भी मंचन किया जाता है आज के रामलीला मंचन कार्यक्रम में लीला मंडली द्वारा गौतम ऋषि नारी अहिल्या उद्धार धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद का बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति मंच के द्वारा किया गया उनकी प्रस्तुति में हजारों की सैकड़ो संख्या में उपस्थित जनसमूह द्वारा खूब तालिया से वाह वाही किया गया परशुराम के रूप में विष्णु प्रसाद वर्मा एवं लक्ष्मण के वेशभूषा में मूलचंद वर्मा द्वारा सुलझे हुए कलाकारों की भांति जबरदस्त मंचन किया जिसमें लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया गया राम के वेशभूषा में बेणेश्वर वर्मा द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप से अपना मंचन किया गया रामलीला मंचन में विशेष रूप से राम प्रकाश वर्मा हीराराम वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा टोश कुमार वर्मा योगेश कुमार वर्मा जानी राम वर्मा नरेश कुमार वर्मा हेमलाल वर्मा प्रेमलाल वर्मा वाल्मीकि वर्मा मनीराम वर्मा सहित सभी लोगों का काफी सहयोग देखने को मिला