पहले दिन 10 शिकायत एवं मांग के आवेदन प्राप्त हुए, प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नियमितिकरण का मांग किया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के नगर पंचायतों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत प्रशासन लवन के द्वारा सोमवार 29 जुलाई को स्वामी आत्मानंद स्कूल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर के वार्ड क्र. 01, 02 एवं 03 के नागरिक अपनी वार्ड की समस्या एवं मांगों को लेकर आवेदन दिए। जिसमें प्रमुख रूप से प्लेसमेंट ठेका पद्वति को बंद करने के संबंध में प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा शिविर के माध्यम से मांग किया गया। इसके अतिरिक्त बोर खनन, नया राशन कार्ड बनाने, पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने, एकल बत्ती मीटर लगाने संबंधी मांग किया गया। इसी प्रकार समस्या में वार्ड क्र. 03 में कचरा वाहन नहीं पहुंचने के संबंध में, नियमित रूप से कचरा उठाने वाला वाहन नहीं पहुंचने के संबंध में, पेजजल की समस्या, वार्ड क्र्र. 01 शासकीय महाविद्यालय रोड में स्ट्रीट लाईट लगाने संबंधी समस्या रखा गया। पहले दिन के शिविर में दोपहर 3 बजे तक 10 आवेदन शिकायत एवं मांग के प्राप्त हुए एवं एक व्यक्ति का आधार कार्ड का अपडेट किया गया। यह जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 31 जुलाई को वार्ड क्र. 04 गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन जिसमें वार्ड क्र. 04, 05, 06 शामिल होंगे। 02 अगस्त को वार्ड क्र. 08 कीर्तन भवन में रखा जायेगा। जिसमें वार्ड क्र 07. 08 एवं 09 के लोग आवेदन दे सकेंगे। इसी तरह 05 अगस्त को वार्ड क्र. 12 सामुदायिक भवन ढीमर पारा जिसमें 10, 11 एवं 12 के लोग आवेदन करेंगे। इसी प्रकार 07 अगस्त को वार्ड क्र. 14 नगर पंचायत कार्यालय भवन में जिसमें वार्ड 13, 14 एवं 15 वार्ड के नागरिक अपनी मांग व शिकायत संबंधी आवेदन दे सकेंगे। इस दौरान नोडल अधिकारी शिव कुमार गर्ग, सहायक नोडल मुकेश नवरंगे, दल प्रभारी वंशपति मिश्रा, प्लेसमेंट कर्मचारियों में घनश्याम रत्नाकर, राजेश वर्मा, वीरू लोधी, जीतमणी बार्वे, दीपेश बार्वे, अजीत नारायण, आधार कार्ड आपरेटर फिरत राम साण्डे सहित आवेदन देने वाले नागरिक दिनेश, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।