बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला में स्थित हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः 8:00 बजे भगवान का अभिषेक कर आरती एवं श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे महाआरती मध्यान प्रसाद भोग प्रसादी का वितरण होगा। शाम 5:00 बजे से महिला मंडल द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवं रात्रि 7:30 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसके पश्चात् रात्रि 9:00 बजे आरती कर भगवान को विश्राम कराया जाएगा। उक्त जानकारी मंदिर के सर्वराकारअखिलेश मिश्रा ने दी है। भक्तों से आग्रह की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दर्शन का लाभ उठाएं।