बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
किसी भी निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण कार्य होती है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता निर्वाचक नामावली की तैयारी पर ही निर्भर करती है निर्वाचक नामावली जितनी सही और त्रुटि रहित रहेगी निर्वाचन उतने ही स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निरविवादित संपन्न होते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा अब पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 की तैयारी की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। निर्वाचक नामावली को तैयार करने का दायित्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को विधिक रूप से सोपा गया है। साथ साथ ग्राम पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 की तैयारी के लिए लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन को आधार मानते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सही एवं शुद्ध निर्वाचक नामावली की प्रारंभिक प्रकाशन ग्राम पंचायत पर मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। प्रारंभिक प्रकाशित निर्वाचक नामावली को आधार मानते हुए स्थानांतरण संशोधन एवं विलोपन की कार्यवाही 24 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक की जावेगी। इन निर्धारित तिथियां पर प्राप्त दवा आपत्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुनः अंतिम प्रकाशन प्रकाशित की जाएगी। ग्राम पंचायत मुख्यालय में निर्वाचक नामावली की प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात स्थानांतरण संशोधन एवं विलोपन हेतु समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को दायित्वों का निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है, जो निर्धारित तिथियां में कार्यालइन समय में रहकर अपने कार्यों का संपादन करेंगे निर्धारित समय में प्रपत्र का प्रारूप क प्रारूप ख प्रारूप ग की कार्यवाही नियमानुसार करेंगे प्रारूप क जिसमें किसी भी एक निर्वाचन क्षेत्र के किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण छुट् जाने की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन प्रारूप ख में निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन की कार्यवाही के साथ-साथ प्रारूप ग में मृत मतदाता या विवाह उपरांत बाहर चले गए मतदाता का नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
पंचायत सचिवों द्वारा मुख्यालय में किया गया निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन
जनपद पंचायत बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जैसे ही ग्राम पंचायत सचिवों को 24 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची उपलब्ध कराया गया तत्काल अपने अपने मुख्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन की सूचना दावा आपत्ति के लिए प्रकाशित किया गया जिसमें 24 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक प्रपत्र का ख ग के माध्यम से निर्धारित तिथियां में कार्यालइन समय पर दावा आपत्ति ली जाएगी।
निर्वाचक नामावली की प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व पंचायत सचिवों को की गई प्रशिक्षित
जनपद पंचायत बलौदा बाजार में पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न करने के लिए निर्वाचन नामावली को त्रुटि रहित बनाने के उद्देश्य से पंचायत सचिवों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथियां में दावा आपत्ति लेने के लिए निर्देशित किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रताप सिंह चौहान जीवनलाल कोसले पंचायत आम निर्वाचन शाखा प्रभारी रामसाय मनहरे पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा अग्नि कुमार निर्मलकर पवन कुमार साहू मनोज कुमार जीधन कुमार यादव प्रहलाद श्रीवास परमानंद निषाद जितेंद्र साहू आनंदराम साहू हेम कुमार साहू राकेश सोनी द्वारपाल सेन विजय कुमार बाबूराम साहू राजेश कुमार देवनारायण वर्मा रमेश कुमार साहू रामगोपाल कैवत्या अनुज मांझी कृतराम पटेल खेमचंद पैकरा करीम अली भूषण वर्मा उत्तम कुमार साहू रामकुमार पटेल थानेश्वर साहू सीमा वर्मा रेखा वस्त्रकर देव कुमारी रॉय पूजा वर्मा सावित्री वर्मा शैलेंद्री यादव सोनी कोसले सावित्री पैकरा उषा ध्रुव रामदुलारी पैकरा सहित सभी 106 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित थे।