बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 दिसंबर दिन रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अभिभावकों को पोलियो उन्मूलन के महत्व की जानकारी भी दी और अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना है।वही जो बच्चे 21 दिसंबर को पोलियो की दो बूंद दवा पीने से वंचित हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग और मितानिनों के द्वारा अगले दो दिनों यानी 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाएगी। मुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र में 399 बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य था जिसमें 321 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। मुंडा में पल्स पोलियो का सरपंच शशिकला पांडेय के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कुमारी निशा साहू मितानिन संतोषी वर्मा सरोजनी वर्मा दसवंतीन वर्मा सरोजनी विश्वकर्मा उपस्थित थी। इसी तरह मल्लीन में 80 बच्चों को पिलाने के लक्ष्य में 68 बच्चों को पल्स पुलियों की खुराक पिलाई गई। जहां मितानिन प्रशिक्षिका रश्मि साहू पंच कलीराम साहू मितानिन सुनीता साहू शोभित साहू एवं ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।











