बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है। शराब दुकान के बाहर चल रहे अवैध चखना सेन्टरो में पर पुलिस व प्रशासन की टीमों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही, अवैध कब्जों पर भी प्रशासन का पंजा चल रहा है। सरकार बदलते ही छत्तीसगढ़ में अवैध कारिबारियों में एक तरह से हडकंप मंच गया है। अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर शासन-प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मंे लवन के देशी एवं अंग्रेजी शराब भट्ठी के सामने दर्जनों की संख्या में अवैध चखना सेन्टर बड़े पैमाने पर चल रहे थे। दूसरी जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होता देख यंहा के चखना सेन्टर के संचालकों के द्वारा स्वयं ही अपनी झोपड़ीनुमा चखना दुकान को हटा लिये है। लेकिन इसी मार्ग पर तीन-चार चखना सेन्टर ऐसे भी है, जो होटल, ढाबा की आड़ में चखना सेन्टर चला रहे है, जिस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। वही, रोड किनारे सार्वजनिक स्थानों पर लवन पुलिस के द्वारा अचानक से दबिश देकर शराब पीने वाले 11 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार लवन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि भालूकोना रोड में शराबी लोग रोड किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पनी रहे है कि सूचना पर लवन पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें राम निषाद पिता हरिराम निषाद ग्राम तुरमा, धर्मेन्द्र यादव पिता विजय यादव उम्र 36 साल ग्राम बगबुड़ा, लच्छन कुमार निषाद पिता फिरीत राम निषाद उम्र 37 वर्ष ग्राम पिपरछेड़ी, पितराम केंवट पिता सिधराम केंवट उम्र 53 वर्ष ग्राम कुकुर्दी खुंर्द थाना मस्तुरी, सरोज साहू पिता सुमेर लाल साहू उम्र 43 वर्ष वार्ड क्र. 1 लवन, करूणा शंकर वर्मा पिता बाबूराम वर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राम बगबुड़ा, गुलशन खटकर पिता हरिराम खटकर उम्र 30 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह, रंजित अनंत पिता मनराखन अनंत उम्र 22 वर्ष ग्राम केसला पामगढ़, विजय कुमार बंजारे पिता अवधराम बंजारे उम्र 33 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह, रमेश साहू उम्र 36 साल ग्राम करदा, दुखवा राम साहू पिता स्व. झाडूराम साहू उम्र 68 वर्ष ग्राम करदा सभी के विरूद्व धारा 36 (च) आबकारी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। इसके अतिरिक्त लवन पुलिस के द्वारा ग्राम मरदा की रहने वाली लक्ष्मी रात्रे उम्र 62 वर्ष के कब्जे से ढाई लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। ग्राम मरदा की ही रहने वाली गायत्री रात्रे उम्र 36 साल के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। दोनो के विरूद्व 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार जमानत मुचलका पर छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त ग्राम मरदा में ही अप्पू टण्डन पिता सुर्यकुमार टण्डन अपने चखना दुकान में गिलास उपलब्ध कराकर लोगो को शराब पिला रहा था। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अप्पू टण्डन के चखना दुकान को घेराबंदी किया गया। शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। जिसके बाद अप्पू टण्डन के विरूद्व धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। इसी तरह दीपक टण्डन एवं संतोष साहू के विरूद्व 36 (सी) की कार्रवाई किया गया। इस प्रकार लवन पुलिस को लगातार विभिन्न गांवों में पहुंचकर रेड कार्यवाही कर बड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है, जिससे की अवैध गतिविधियो में लिप्त कारोबारियों में हमेशा ही हडकंप मचा रहे, और सार्वजनिक स्थानो पर नशापान करने सुधर सके।