बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर में लवन थाना बलौदाबाजार रोड किनारे संचालित है। लवन नगर का वार्ड क्र 01 तिगड्डा चौक से लेकर नगर पंचायत लवन तक हमेशा ही भीड़ भाड़ देखने को मिलती है, क्योंकि इस रोड पर 2 पेट्रोल पम्प, अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास, हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल, बिजली आफिस, नगर पंचायत लवन सहित अन्य शासकीय कार्यालय इस रोड पर दिख जायेगे। लेकिन पुलिस प्रशासन की निष्कृयता नजर अंदाजी की वजह से इस रोड पर खुलेआम अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहे है। इस रोड पर अवैध शराब लेने क लिए सुबह 6 बजे से ही शराबियों की भीड़ शुरू हो जाती है, जो देर रात तक चलती रहती है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी भनक नहीं है, जानकारी होने के बावजूद पुलिस इस पर कार्यवाही करने से बचती दिख रही है, शायद यही वजह है कि गिनती के भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसकी वजह से अवैध रूप से शराब बेचने वालों का हौसला बुलंद होते जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लवन नगर में पुलिस चौकी सन् 2005 से स्थापित है। पुलिस चौकी से थाना बने लगभग एक साल से अधिक हो गया। चौकी से थाना में उन्नयन का उद्देश्य यह रहता है कि थाना क्षेत्र में हो रही अपराधों का ग्राफ कम करना, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इस समय देखा जा रहा है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की हरकतों से लोग परेशान हो रहे है ? वही दूसरी ओर लवन पुलिस इस समय थाना परिसर को ही खेल मैदान में तब्दील कर खेल मैदान बना दिया गया है। चारो तरफ हाइड्रोजन लाईट लगाकर सिमेंन्ट का पीच भी तैयार किया गया है, जिस पर रोजाना लवन पुलिस क्रिकेट खेलती हुई आसानी से दिख जायेगी। पुलिस की कार्यप्रणाली पूर्णरूप से सुस्त होने के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, यदि नगर में गौर किया जाये तो नगर में अवैध रूप से महुआ व देशी अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहे है। इस अवैध कारोबार को रोकने में लवन पुलिस पुरी तरह से असफल साबित होती नजर आ रही है। लवन नगर के वार्ड क्र. 13 एवं 14 तथा तिगड्डा चौक से नगर पंचायत तक शराबियों की महफिल सजती हुई आसानी से दिख जायेगी, जिसके चलते आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है। सुबह से ही पीने वालों के लिए आसानी से ही शराबियों की महफिल दिख जायेगी। खरतोरा मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग होने के चलते इस रोड पर स्कूली बच्चे, शासकीय कर्मचारी चलते है, जिन्हें काफी दहशत का सामना करना पड़ता है। यदि पुलिस चाहे तो सुबह व शांम के समय अचानक गस्त मारते हुए इन शराबियों की हरकतों को स्वयं देख सकती है। मगर पता नहीं पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा शराब कोचियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने से कोचियों का हौसला बुलंद है, जिसके चलते मनमानी पूर्वक खुलेआम मनमाने कीमत पर शराबियों को शराब परोस रहे है। जिससे नगर का माहौल खराब हो रहा है। लवन सहित क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकने से निश्चित रूप से क्राइम का ग्राफ काफी अधिक बढ़ा है। इतना कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस और आबकारी टीम के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह को जन्म देता है।
इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक एवम एडिशनल एसपी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, संपर्क नहीं हो पाया।