बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत सरखोर अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर एवं मां सरस्वती शिुश मंदिर सरखोर के तत्वाधान में स्काउट्स एवं गाईड्स ने प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार साहू, मातादीन साहू शिक्षक संयुक्त रूप से शामिल होकर प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में राहगीरों को मीठे पानी देकर शुभारंभ किया गया। ग्रामीणजन एवं राहगीरों द्वारा इस कार्य को सराहते हुए नेक एवं पुण्य कार्य बताया। इस दौरान प्राचार्य किशोर कुमार साहू, मातादीन साहू, रामेश्वर साहू, गोविन्द राजपूत, प्रजापति, वंजूला, स्काउट मास्टर योगेन्द्र सोनवानी, माहिल डहरिया, जितेन्द्र साहू, प्रेम जांगडे़, खिलेश पैकरा, भारती भावना साहू, शिशु मंदिर से प्राचार्य राकेश रोशन साहू, अंतराम साहू, पुरूषोत्तम यादव, ईश्वरी वर्मा, स्काउट मास्टर गोरेलाल कठोत्रे, धनजंय साहू, स्काउट्स किषलय साहू, प्रभात वर्मा, मनीष सेन, कशिश साहू, दीपिका निषाद, लीसा पटेल, दीक्षा साहू, मनीषा पटेल, गाइड कैप्टन अन्नपूर्णा साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।