बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यनवयन कार्यालय मंत्रालय द्वारा देश के विकास संबंधी नीति निर्धारण एवं विभिन्न योजनाओं के लिए आवधिक श्रम बाल सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी का चयन किया गया है जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रमुख श्रम बाजार संकेतकों अर्थात श्रम बाल भागीदारी दर श्रमिक जनसंख्या अनुपात और बेरोजगारी दर का अनुमान लगाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम के तहत देशव्यापी प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक आर्थिक मापदंडों पर एक मजबूत डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिसने विकास योजना और नीति निर्माण में केंद्र और राज्य सरकारों की मदद की जाएगी इस सर्वेक्षण के द्वारा एकत्रित डाटा बेस योजना अनुसंधान निर्माण और नीतियों के कारण मापदंड के लिए महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान करने राष्ट्र के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाते हुए समाज के कल्याण और बेहतरीन का प्रयास किया जा रहा है। तेजी से तकनीकी विकास और बदलती अर्थव्यवस्था के कारण गतिशील श्रम बाजार को कम अंतराल पर श्रम सांख्यिकी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय नियमित रूप से देश भर में रोजगारी सर्वेक्षण कराया जाता है जिसे आवधिक श्रम बाल सर्वेक्षण के नाम से जाना जाता है। सर्वेक्षण के दौरान प्रगणक ओंकार प्रसाद साहू ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा समिति अध्यक्ष नेतराम साहू अजय कुमार साहू मनोज फेकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।