बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
इन दिनों लोग उमस भरी गर्मी और तेज धूप से परेशान नजर आ रहे हे। हालांकि समय-समय पर आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। दो दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद से लगातार लोग उमश भरी गर्मी से हलाकान हो रहे है। आसमान पर बादल तो छाए लेकिन बरस नहीं रहे है, जिससे उमश बढ़ गया है, लोग बेहाल है। प्री मानसून की बारिश नहीं होने और मानसून में देरी से आमजन की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो मानसून आने में तीन-चार दिन लग सकता है। जून महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन आम जनमानस को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। इस बार नवतपा में खूब बारिश हुई, जिसके बाद तेज़ धूप निकल रहे है, लोगों की चुभन भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। वही, समय-समय पर आसमान में काले बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। वही, बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। उमश भरी गर्मी से बचने कुलर व पंखो से भी राहत नहीं मिल रही है। इस बार नवतपा में बारिश के बाद नवतपा के आखरी दिनों से रोजाना गर्मी का एहसाह हो रहा है, साथ ही गर्मी का मौसम लंबा खींच रहा है। उमस के कारण मौसमी बीमारियां बढने लगी है। डाॅक्टरों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में खानपान पर लापरवाही बरतने से भी लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे है। मौसम में उतार, चढ़ाव, होने से सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। सरकारी के साथ साथ निजी क्लीनिक में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।