बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का सुशासन तिहार का पहला चरण 11 अप्रैल को समाप्त हो गया। इस तिहार में जनसमस्या निवारण के लिए समाधार शिविर लगाया गया था, जिसमें जनता अपनी मांग और शिकायत संबंधी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से शासन-प्रशासन के सामने रख रहे है। ज्यादातर आवेदन लोगों ने आवास, जमीन का पट्टा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर आवेदन कर रहे है। सुशासन तिहार में जनता को शासन के केन्द्र में रखा गया है। इसका मकसद है, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनतहित को प्राथमिकता देना। सरकार की इस पहल से जनता को अपनी समस्याएं सीधे सरकर के सामने रखने का अवसर मिल रहा है जो कि प्रदेश में सुशासन को दर्शाता है। उम्मीद है कि अब जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण होगा। लोगों की छोटी-मोटी समस्याएं हल होगी। 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के समाधान शिविर में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोग अपनी मांग और समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सरकार के समक्ष रख रहे है। ग्राम कोरदा में लगभग 750 प्राप्त हुए है। इनमें से 5 आवेदन शिकायत राजस्व संबंधित मामला के प्राप्त हुए है। अन्य सभी आवेदन मांग सबंधित मिलने की जानकारी रोजगार सहायक सदाफल ध्रुव के द्वारा दिया गया। ज्यादातर आवेदन आवास की मांग एवं राजस्व संबंधित मामले के लिए आवेदन प्राप्त हुए है।