सुबह से शांम तक होती रही वोटिंग, लोगों ने बढ़चढ़कर किया मतदान
बलौदा बाजार फागूलाल रात्रे, लवन। लोकतंत्र के महापर्व पर जितने भी लोग गांव, नगर व शहर में मौजुद रहे सभी ने उत्साह के साथ अपना मत का प्रयोग किया। हालांकि कुछ मतदाता ऐसे है जो अपने गांव, नगर व शहर को छोड़कर कमाने खाने के लिए अन्य राज्य गये हुए है। ऐसे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाया। फिर भी जिले में 70 प्रतिशत तक वोटिंग हुआ है। जितने भी मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया उनमें काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। मतदाता अपने मनपसंद के उम्मीदवार व नई सरकार चुनने के लिए घण्टों लाइन में खड़े होकर मतदान करते नजर आये। ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार धान कटाई का काम जोरों पर चल रहा है, ऐसे में अधिकांश मतदाता सुबह मतदान करते हुए नजर आये। वही, कुछ मतदाता ऐसे भी दिखे जो सुबह मतदान नहीं कर पाये थे। वे मतदाता शांम को मतदान केन्द्रो में पहुंचकर मतदान करते हुए दिखे। मतदान को लेकर लवन नगर सहित अंचल में इस बार युवाओं के साथ-साथ बुजूर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7.30 बजे से मतदान केन्द्रो में लाइन लग गई थी। जो देर शांम 6 बजे तक जारी रही। हालांकि मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शांम 5 बजे तक रहा। लेकिन मतदाता देर शांम तक मतदान करते हुए दिखे। कुछ मतदाता ऐसे भी दिखे जो सुरज चढ़ने के बाद मतदान केन्द्रों पर लाइन लगाते हुए दिखे। सुबह और शांम के समय में मतदान केन्द्रो में काफी भीड़ देखने को मिली। कुछ मतदाता ऐसे भी नजर आये जो व्हील चेयर में बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आये। मतदान को लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। 18 वर्ष लेकर 100 वर्ष तक मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा। अधिक उम्र के मतदाओं को उनके परिजन किसी भी तरह वोंट डलवाने के लिए मतदान केन्द्रो में पहुंचे हुए थे।