बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
चार माह से बंद है कोरदा में पानी सप्लाई, ग्रामीण परेशान
जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में पानी टंकी का निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तारीकरण का कार्य लगभग हो चुका है। लेकिन फिर भी अधिकतर गांव में नल जल योजना शुरू नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत कोरदा में विगत चार माह से पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसा नहीं है कि यहंा जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन विस्ताकरण नहीं हुआ है। यहंा पानी टंकी का निर्माण और पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य पांच साल पहले हो चूका है। लेकिन गांव के सभी गली-मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। वही, कुछ लोगों के द्वारा नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींच रहे थे। जिससे अधिकांश लोगों के यहंा पानी नहीं पहुंच रहा था। उक्त सभी समस्याओं को देखते हुए नवनिर्वाचित संरपच अनुपा अश्वनी वर्मा ने पदभार लेते ही गांव में पानी की समस्या को हमेशा के लिए दूर करने प्रयास कर रहे है। ठेकेदार को बोलकर सभी नल कनेक्शनधारी लोगों के घर में दूसरा कनेक्शन लगा रहे है, जिसमें नया कनेक्शन लगने से टुल्लू पम्प नहीं चलेगा। उक्त कनेक्शन को गांव के सभी लोगों के घरों में लगाया जा चूका है। केवल पर्यापारा मोहल्ला के चार-पांच लोगों के यहंा नया कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से पानी सप्लाई चालू नहीं किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोरदा में लगभग 2500 जनसंख्या जिसमें 12 वार्ड आते है। इन 12 वार्डो में से आधी आबादी के लोग गांव के शासकीय कुंआ से पानी लेते है। लेकिन आधी आबादी के लोग एक किमी दूर पानी टंकी के पास लगे बोर से पानी लेने पहुंचते है। गर्मी के दिनों में लोगों को पानी लाने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही थी। लेकिन बारिश होने के बाद लोगों को कीचड़ भरे मार्ग से होकर पानी लाना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चार माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार एवं ग्राम पंचायत के द्वारा पानी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं जा सका है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। वही, वार्ड क्र. 01 सरखोर रोड आमापारा में सौर ऊर्जा में लगे एक बोर विगत एक साल से खराब होना बताया जा रहा है, जिसे निकालकर तो ले गया है, लेकिन रिपेरिंग कराकर अभी तक नहीं लगाया गया है। जिसकी वजह से वार्ड क्र 01 के लोगों को भी पानी लेने के लिए पानी टंकी के पास सौर ऊर्जा वाले बोर के पास पानी लाने के लिए जाना पड़ता है।
क्या कहते है सरपंच प्रतिनिधि
सबसे पहले जहां जहां पाइप फटा था उसका रिपेयरिंग करा दिया गया है। जिसके बाद गांव में सभी के यहंा नया कनेक्शन लगा दिया गया है। जिसमें लोग पानी की चोरी नहीं कर पायेंगे। वही चार-पांच लोगों का पुराना कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। जिससे नया कनेक्शन लगाने में परेशानी हो रही है। सभी के घरों में नया कनेक्शन लगते ही पानी सप्लाई शुरू किया जायेगा।
अश्वनी वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत कोरदा
क्या कहते है ठेकेदार
सभी के घरों में नल कनेक्शन होने पर ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया जाएगा।
जुगल अग्रवाल, ठेकेदार
क्या कहते है सब इंजिनियर
पुराने कनेक्शन नहीं मिल रहा है तो पुराने कनेक्शन को डिसकनेक्ट कर नया कनेक्शन लगाने के लिए ठेकेदार को बोलता हॅू।
कलीराम पैकरा, सब इंजिनियर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग