कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू के जनसमपर्क आभियान में उमड़ रहा जनता का जन सैलाब
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू अपने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को ग्राम कोरदा, सोल्हा, मनीपुर, सरखोर, करदा, बाज़ारभांठा, गंगई, अमलीडीह, खमरिया, मरदा, सिरियाडीह, लाटा, सुनसुनिया, सेमरिया, चंगोरी, पैसर, कोयदा, तिल्दा, डोंगरा पहुचे जहां ग्राम वासियों से मिलकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान संदीप साहू ने कहा कि आज मैं आपके ग्राम आप सभी से आशीर्वाद लेने आया हूं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार गरीब एवं किसान की सरकार है भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की किसानों को कर्जा माफी ,प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी ,3200 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी करने की जो सौगात दी है वह निश्चित ही ऐतिहासिक सौगात है इसके साथ छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ,केजी से पीजी तक पढ़ाई मुफ्त में,गैस सिलेंडर में 500 रु ,17.5 लाख गरीब परिवारों को मकान, युवाओं को व्यवसाय कर्जा में 50% सब्सिडी ,10 लाख रु तक मुफ्त इलाज आदि विभिन्न भरोसे का घोषणा जारी किए है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों, युवाओं व्यापारियों व आम जनता को मिलेगा आज आप सभी का स्नेहऔर आशीर्वाद पाकर मैं अत्यधिक प्रसन्न हूं आप सभी आगामी 17 तारीख को अपना बहुमूल्य वोट अवश्य करे।