सड़क एवं सड़क किनारे गिराई जा रही राख से राहगीर हो रहे परेशान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार-गिधौरी मुख्य सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी के अन्तर्गत आता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनें चलती है। जिसमें केप्सुल वाहन भी चलती है। इन केप्सुल वाहन के चालकों के द्वारा मनमानी पूर्वक रोड किनारे एवं सड़कों पर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई एश राख को छोड़ कर चले जा रहे है। जिससे आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को राख उड़ती डस्ट का सामना करना पड़ रहा है। हवा एवं वाहनों के चलने से यह डस्ट लोगों के आखो पर पड़ रही है, जो दर्द एवं जलन पैदा कर रही है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। इस रोड पर पिछले कुछ दिनों से फैक्टरियों एवं प्लांट से निकलने वाली राॅख को गिराई जा रही है जो लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। वाहन चालकों की आंख में राख के कण पड़ने से सफर मुश्किल हो गया है। यही नहीं जगह-जगह धूल भी उड़ रही है। जिससे लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है आख में धूल पड़ने से दुर्घटना घटित होने की संभावना भी बन रही है। 8 जुलाई दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे के आसपास ग्राम कोलिहा मुंडा और लाहोद तक ऐसे ही डस्ट सड़कों में उड़ते हुए देखा गया जिसको हमारे प्रतिनिधि के द्वारा खींची गई फोटो को देखकर ही अंदाजा लगा सकते है कि आम नागरिको को कितनी परेशानी हो रही होगी। मुंडा के बृजभूषण वर्मा हरिशंकर साहू साधू वर्मा परमेश्वर साहू प्रवीण पाण्डेय अशोक वर्मा ने बताया कि बरसात के समय में रोड पर डस्ट से उड़ती धूल का यह हाल है तो अन्य मौसम के समय इन केप्सुल वाहन चालकों के द्वारा मनमानी की जाती है तो स्थिति और क्या होगी। रोड पर इस प्रकार के राख गिराने पर ऐसे वाहन चालकों के ऊपर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। क्योंकि रोड में डस्ट होने पर एक प्रकार से दुर्घटना को आमंत्रण देने वाली बात हो रही है।