बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
किसानों को धान विक्रय की रकम प्राप्त करने किसी प्रकार की असुविधा न हो उन्हें लंबी लाइन से बचाने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने समितियो में चालू सीजन में माइक्रो एटीएम से भुगतान की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि हर समितियो में शासन द्वारा माइक्रो एटीएम स्थापित कराया गया हैं जिससे किसान अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से बिना बैंक गए अपने बचत खाते से समितियो से ही 500 से लेकर 10 हजार तक के रकम आहरण कर सकता है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लच्छनपुर समिति प्रबंधक नरेंद्र यदु ने बताया कि समितियो एवं धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम के जरिए किसानों के लिए नगद भुगतान किए जाने की सुविधा आरंभ कर दी गई है। बता दे कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष खरीफ वर्ष 24/25 में धान खरीदी 14 नवंबर से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक किया जाना है। इसके तहत हर समितियो में धान खरीदी का कार्य जारी है। मुंडा के किसान मेलाराम रजक कृतराम वर्मा युवराज वर्मा सुमेर वर्मा हरिशंकर वर्मा कोहरौद के पन्नालाल रजक हंसराम रजक मल्लीन से नीरेंद्र साहू नारायण साहू सहित अन्य किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान के ज्यादा पैदावार होने की बात कही। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र लच्छनपुर में 10 दिसंबर तक 455 किसानों से 18894 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमें से 960 क्विंटल धान का ही उठाव हो पाया है। खरीदे गए धान की राशि 43456200 है जिसमें से 30924236.50 की राशि का भुगतान किसानों को किया गया है। वही किसानों से 12531963 की राशि वसूल की गई।