बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
राष्ट्रीय पर्यावरण खनिज एवं संरक्षण मंच द्वारा विगत 15 वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार फिल्मी जगत के गायक रफी साहब की पुण्य स्मृति एवं तुलसीदास जयंती मुंशी प्रेमचंद की जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष में भव्य एवं विशाल रफ़ी नाईट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नगर पालिका भवन में पर्यावरण खनिज एवं संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके वर्मा एवं उनके सहयोगी टीमों द्वारा आयोजित की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री खेल युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन विशिष्ट अतिथि जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कलेक्टर दीपक सोनी आई ए एस आईएफएस गणवीर धमशील पूर्व विधायक रामदयाल उइके के उपस्थिति में आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में यश ग्रुप आर्केस्ट्रा के संचालक अनिल वर्मा एवं प्रियंका दत्ता द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ रफी साहब के सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिए मंत्री टंक राम सहित सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभा का सम्मान किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट अंक प्रदर्शन कर जिला को गौरन्वित करने वाले छात्र-छात्राओं वरिष्ठ बुजुर्गों जिनके मार्गदर्शन में शिक्षा एवं समाज को नई दिशा और दशा बदलने में जिनका विशेष सहयोग रहा ऐसे बुजुर्गों को धरोहर सम्मान और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा पीढ़ी को भी गौरव अलंकरण का सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में ग्राम कोलिहा निवासी हरिकिशन वर्मा सचिव ग्राम पंचायत सकरी एवं भरवाडीह को शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्यो के साथ-साथ सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुनः इस वर्ष भी गौरव अलंकरण एवं धरोहर सम्मान के लिए शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा नगर अध्यक्ष अशोक जैन कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा आयोजक समिति के प्रमुख के के वर्मा रामाधार पटेल सहित सभी सदस्यों का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के लिए हमेशा जिला प्रशासन सहयोग करेगी और ऐसा आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति के प्रमुख और राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके वर्मा संरक्षक रामाधार पटेल अध्यक्ष मोहन दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा सचिव सालिक राम यादव विनय गुप्ता फनेश वर्मा श्याम शुक्ला ओम प्रकाश वर्मा नरेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।