युवक की शव देख गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम मुआवजा मिलने पर हुआ शांत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 14 दिसम्बर शनिवार को कोलिहा मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद ग्राम मुण्डा में 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मुख्य सड़क मार्ग में दूसरा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर लकड़ी से रास्ता रोककर लगभग 3 घण्टे तक चक्का जाम किया गया। चक्का जाम के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई थी। गुस्साए ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाईश दी गई लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग को डटे रहे। अंत में 3 घण्टे के बाद तहसील प्रशासन की ओर से तत्काल 25 हजार रूपये सहायता राशि के रूप में परिजनों को दिया गया। जिसके बाद चक्काजाम शांत हुआ। लवन पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों का पंचनामा लेने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही लवन पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा के वार्ड क्रमांक 5 निवासी खिलेश वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता तेजा वर्मा रोड किनारे पान ठेला के पास खड़ा था। इसी दौरान कसडोल तरफ से आ रही हाईवा वाहन क्रमांक सी.जी. 22 ए.ई 9919 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में रोड किनारे खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक का आधा शरीर कुचल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, वाहन चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाते हुए आगे निकल गया था। वाहन चालक वाहन को लाहोद में खड़ाकर फरार हो गया। फिलहाल वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वही, इस हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा-बड़ा लकड़ी को रास्ता में रखकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम होने की भनक लगते ही बलौदाबाजार जिले के पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गई और तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वाहन मालिक से मुआवजा की मांग को लेकर दोपहर 3 बजे से लेकर शांम 5 बजे तक डटे रहे। अंततः तहसील प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये दिया मृतक के परिजनों को दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया गया कि दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी। वाहन को जप्त कर लिया गया है कहकर भरोसा दिलाने के उपरांत परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम को समाप्त किया गया। वही एक अन्य घटना 14 दिसम्बर की रात्रि हुई। जिसमें भी बड़ी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे संबंध में भी पुलिस की विवेचना जारी है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
ग्राम मुण्डा के मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई है, इस घटना में युवक की मौत हो गई। परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा सुखी लकड़ी को सड़क पर रखकर सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। परिजनों को सहायता राशि के रूप में तत्काल 25 हजार रूपये दिलवाया गया है। पंचनामा करके आगे की कार्यवाही जारी है।
केशर पराग बंजारे, थाना प्रभारी
पुलिस थाना लवन