बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समर्थन मूल्य धान की खरीदी 01 नवम्बर से चल रही है। अचंल के लगभग 90 प्रतिशत गांवों में दीपावली व एकादशी का त्यौहार को मनाने के बाद धान की कटाई शुरू किए है। धान कटाई लेट में शुरू होने की वजह से किसान समर्थन मूल्य में धान बेचने नहीं पहुंच रहे है। कुछ किसानों की धान की कटाई होने के बाद समर्थन मूल्य में धान को बेचने के लिए मंड़ी पहुंच रहे है। इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक लवन के अन्तर्गत आने वाली शाखा के सिरियाडीह समिति में 30वें दिन धान की बोहनी की गई। इसके पहले समिति सिरियाडीह के उपार्जन केन्द्र मरदा में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 28 नवम्बर को की जा चूकी है। सिरियाडीह समिति में धान खरीदी का शुभारंभ शाखा प्रबंधक शिव साहू, सुपरवाइजर गिरधारी लाल ध्रुव, एवं प्राधिकृत अधिकारी टेटपाल पटेल, समिति प्रबंधक गोविन्द पटेल सहित समस्त कर्मचारियों एवं किसानों की उपस्थिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सिरियाडीह समिति के कर्मचारीगण बैक के शाखा प्रबंधक शिव साहू, सुपरवाइजर गिरधारी लाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में किसान वर्ग मौजुद रहे।