उपार्जन केंद्र डोंगरीडीह और धाराशिव में हुआ धान खरीदी का शुभारंभ
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
1 नवंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ हो गया है। क्षेत्र के अधिकांश गांवो में दीपावली के बाद ही धान कटाई के कार्य में तेजी आएगी। धान की कटाई अभी नहीं के बराबर हो रहा है जिसके चलते समितियो में धान की आवक शुरू नही हो रहा है। वही सातवें दिन 7 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कोहरौद पंजीयन क्रमांक 651 के उपार्जन केंद्र धाराशिव में समर्थन मूल्य में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। धान खरीदी का शुभारंभ समिति प्रबंधक श्रीराम रजक एवं समिति के कर्मचारियो की उपस्थिति में ग्राम धाराशिव के किसान अमोली ध्रुव के 20 क्विंटल 40 किलो सरना धान को तौल कर एवम तौल सामग्री को पूजा अर्चना कर किया गया। समिति प्रबंधक श्रीराम रजक ने बताया कि उपार्जन केंद्र धाराशिव के अंतर्गत कुम्हारी और कैलाशगढ़ गांव आते हैं। इसी तरह तिल्दा सोसायटी के उपार्जन केन्द्र डोंगरीडीह में धान खरीदी का शुभारभ समिति प्रबंधक रामकुमार साहू एवम ज़िला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर गिरधारी लाल ध्रुव ने किया। शुभारभ के दिन दो किसानों ने अपना धान बेचा। इस दौरान कोरदा उपार्जन केंद्र के शिवदत्त साहू, करदा के समिति प्रबंधक ज्ञानचंद साहु, ऑपरेटर पवन वर्मा, वही, कोहरौद से धान खरीदी शुभारंभ अवसर पर केंद्र प्रभारी गोविंद राम यादव कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश कुमार रजक बारदाना प्रभारी महारथी यादव दिनेश मानिकपुरी हेमाल प्रमुख अयोध्या रजक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।