बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। अब धीरे-धीरे किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए खरीदी केन्द्रो की ओर रूख कर रहे है। पहले दिन किसान जगतराम, नरोत्तम, सुकदेव, सुरित से 152.80 क्वींटल धान की खरीदी किया गया। इस वर्ष किसानों में धान खरीदी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शुरूआत समय से ही खरीदी केन्द्रों की ओर किसान पहुंच रहे है। वही, धान खरीदी का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक शाखा लवन के शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल ध्रुव, कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राहुल यदु केन्द्र प्रभारी, राजेश वर्मा विक्रेता, महेश कुर्रे कम्प्यूटर आपरेटर, चन्द्रमौली गंधर्व प्रबंधक, कुलेश्वर जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों में पंकज अग्रवाल, दुर्गेश बाजपेयी, ओमप्रकाश साहू एवं इत्यादि लोग मौजुद रहे।