बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में 27 मई को समर क्लास के अंतिम दिवस पर चित्रकला, नृत्य, एवं खेल के माध्यम से सीखना-सिखाना आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच हलधर वर्मा, पंच प्रमोद वर्मा, संजय टंडन उपस्थित थे। गांव के सरपंच हलधर वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पांच सौ रुपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा द्वारा समर कैंप में उपस्थित सभी बच्चों को पेन, चॉकलेट,एवं कोल्ड्रिंक पिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।