बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए पानी टंकी का निर्माण कर पाइपलाइन बिछाने कार्य किया गया। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया वही खोदे गए गड्ढे अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। ठेकेदारो ने पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए सड़को की मरम्मत नहीं करने की वजह से अब बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है कीचड़ एवं दलदलनुमा सड़क पर चलने मजबूर है हम बात कर रहे ग्राम पंचायत मल्लीन का जहां डेढ़ साल पहले ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को जेसीबी से खोदा गया किंतु मरम्मत के अभाव में सड़क पर जल भराव होने से कीचड़ हो गई है।
जल जीवन मिशन की ओर से हर घर नल जल योजना लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ग्राम पंचायत मल्लीन में डेढ़ वर्ष पहले ठेकेदार ने पाइपलाइन डालने के लिए लाखों रूपये की लागत से बनी सीसी रोड को पूरी तरह से खोद दिया था। पाइपलाइन बिछाने के बाद सीसी रोड सड़क का मरम्मत नहीं किया गया। मरम्मत की अभाव में अब बारिश होने से सड़क दलदल बन गई है ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण छबिलाल साहू प्रकाश साहू चंदन साहू रामकुमार साहू विष्णु साहू नारायण साहू ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले गांव में पानी की टंकी के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था पाइपलाइन बिछाने के बाद ठेकेदार खुदी सड़कों की बिना मरम्मत किए छोड़कर चला गया। जिसके चलते बारिश में मेन गली वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 कीचड़ में तब्दील हो गई है। ठेकेदार की लापरवाही एवं मनमानी के चलते उक्त गली कीचड़ एवं दलदलनुमा हो गया है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में हुई बारिश से सड़क की हालत और बिगड़ गई है स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा भी मरम्मत के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गली की मरम्मत करने बजरी डालने की मांग ग्राम पंचायत से की है। इसी तरह अधिकांश गांवो में भी पाइप लाइन डालने के दौरान सड़कों को यही हाल देखा जा रहा है।
क्या कहते है पंचायत सचिव
गली की मरमत के लिए अति शीघ्र बजरी डलवाया जाएगा।
भोजराम पटेल, पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत मल्लिन
क्या कहते है जनपद सदस्य
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कीचड़ युक्त गली में बजरी डालने सरपंच सचिव को बोला गया है।
अश्वनी रजक, जनपद सदस्य एवं वन सभापति