बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ की अति पारंपरिक त्योहार जो प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के दिवस अक्ती तिहार के रूप में मनाते हैं। इस अक्षय तृतीया को छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गुड्डा गुड्डी पुतरा पुतरी की शादी की जाती है। इस दिन को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। गुलजार करने के लिए बाजार भी रंग-बिरंगी पर्रा तुकनी दुल्हन की सभी सामान मंडप सजाने के लिए शादी में होने वाले इस्तेमाल के सभी सामान सज धज कर तैयार हो चुका है, और इस अक्षय तृतीया के दिन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पारंपरिक लोक खेल में गुड्डा गुड्डी के प्रति के रूप में मिट्टी की मूर्ति बनाई जाती है और इसी मूर्ति का पूरे रस्मों रीति रिवाज के साथ चुलमाटी तेल बारात जैसे रस्मो रिवाज अदा की जाती है। इस छोटे-छोटे बालिकाओं द्वारा की जाने वाली पुतरा पुतरी की विवाह में युवा टीम भी बैंड बाजा या सामाजिक बाजा लेकर उनको उत्साह बढ़ाने में काफी सहयोग करते हैं। इसके अलावा भी अक्ति त्यौहार अक्षय तृतीया से ही पूरे छत्तीसगढ़ में मांगलिक और शुभ कार्य प्रारंभ होती है इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। इसके कारण प्रत्येक परिवार द्वारा इस अक्ति त्यौहार के दिन संस्कार सगाई गृह प्रवेश भूमि पूजन जैसे मांगलिक कार्य की जाती है इनके साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी किसानों द्वारा अपनी खेती किसानी की शुरुआत करते हुए जैविक खाद गोबर खाद खेतों डालना और भूमि को उर्वरक बनाने जोताई धान बोवाई का भी शुरुआत इसी दिन से की जाती है।
ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि इस अक्षय तृतीया अक्ति त्यौहार को जो छत्तीसगढ़ में एक पारंपरिक रूप से मनाया जाता है इसे और अधिक यादगार बनाने को लेकर बलौदा बाजार भाटापारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत संकरी पहुंचकर बरगद पीपल नीम जैसे छायादार पौधों का अपने हाथों से रोपण किया गया प्रातः से ही जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत संकरी पहुंचकर मुख्य मार्ग में स्थित बड़े तालाब में अपने हाथों से पौधों का रोपण करते हुए ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा रोजगार सहायक देवयानी वर्मा को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि अक्ति त्यौहार जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में लगाए गए बरगद और पीपल नीम का पेड़ को बचाने की संपूर्ण जावेदारी आप लोगों की है इसे ट्री गार्ड लगाकर इसका बचाव करना है इस वृक्षारोपण कार्य में ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच प्रतिनिधि बिहारी साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा रोजगार सहायक दिव्यानी साहू पच उर्मिला साहू मितानिन चमेली सेन पुरुषोत्तम सेन मेट रामगोपाल साहू बीरेंद्र साहू रूपचंद साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।