बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
भारत के बारह राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में एसआईआर फार्म भरा जा रहा है। इसी क्रम में लवन तहसील क्षेत्र में भी एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। लवन तहसील क्षेत्र अंतर्गत 75 गांव आते है। जहां 70 प्रतिशत तक मतदाताओं का एसआईआर कार्य पूरा कर लिया गया है। लवन तहसील अंतर्गत 118 बुथ आते है। जिसमें एक लाख 17 हजार 78 मतदाता है। वर्तमान में इन दिनों धान कटाई मिंजाई का कार्य तेजी से चल रहा है, इस वजह से मतदाता घर पर नहीं मिल रहे है। इस वजह से बीएलओं कर्मचारियों को गणना पत्रक भरने में परेशानी हो रही है। वही, अधिकांश मतदाता कमाने-खाने के लिए बाहर चले गए है। घर पर कोई भी सदस्य नहीं होने पर उनका एसआईआर फार्म भरने के लिए कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
वही, लवन तहसीलदार पेंखन टोन्ड्रें ने बताया कि लवन तहसील क्षेत्र में अधिकारी कर्मचारी घर-घर जाकर एसआईआर का कार्य कर रहे है। छुटे हुए मतदाताओं का बीएलओ कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन घर-घर पहुंचकर फार्म भरा जा रहा है। तहसीलदार ने कहा कि हर नागरिक से एसआईआर कार्य में सहयोग करने की अपील किया गया। तहसीलदार ने बताया कि लवन तहसील क्षेत्र अंतर्गत 75 गांव आते है जहा 118 बूथ में एक लाख 17 हजार 78 मतदाता है। लगभग 70 प्रतिशत तक एसआईआर का कार्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जायेगा।











