भीषण गर्मी में सरपंच ने रोक दिया था पानी सप्लाई, ख़बर प्रकाशन के बाद अंततः चालू किया गया पानी सप्लाई
लवन। इस भीषण गर्मी में जब पानी की ज्यादा जरूरत होती है तब ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच ने गांव की आधी आबादी की पानी सप्लाई ही रोक दिए थे। इस कारण से करीब एक माह से यहां के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे थे। जिसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा खबरे आप तक के संवाददाता को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिसके संबंध में खबरे आप तक ने प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार प्रकाशन के बाद पीएचई विभाग की अधिकारी के फटकार के बाद अंततः सरपंच खेतरसिंह ध्रुव ने पानी सप्लाई चालू कर दिया। जिससे ग्रामीणों में फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत कोरदा में 2500 जनसंख्या के लिए 12 वार्ड है। जिसमें से वार्ड क्र. 02, 03, 04, 05 में पानी की सप्लाई ग्राम सरपंच के द्वारा बंद कर दिया गया था। जिसके बाद प्रभावित वार्ड की महिलाओं को पानी के लिए भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वही, दूसरी ओर सरपंच के द्वारा गांव की दूसरी आबादी के लिए शासकीय कुआं में पानी भरा जा रहा था। लेकिन उक्त वार्डो में पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा था। सरपंच के द्वारा इस प्रकार गांव में सौतेला व्यवहार किया जा रहा था, जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में सरपंच के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही थी। प्रभावित वार्ड के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे थे। प्रभावित वार्ड की महिलाओं के द्वारा उक्त समस्या को लेकर हमारे इस संवाददाता को बताने में प्रमुखता के साथ लगातार समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की फटकार के बाद आखिरकार सरपंच के द्वारा पानी सप्लाई को पुनः चालू किया गया। अब फिर से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
क्या कहते है पीएचई विभाग का एसडीओ
सरपंच को बोलकर पानी की सप्लाई चालू करा दिया गया है। अब ग्रामीणों को समस्या नहीं होगी।
आर.के. ध्रुव, एसडीओ
पीएचई विभाग बलौदाबाजार
मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींच रहे है, जिससे दूसरे के यहां पानी नहीं पहुंच रहा है। दूसरे ग्रामीणों की शिकायत मिल रही है। वही, ठेकेदार के द्वारा पाईपलाइन के काम को पूरा नहीं किया गया है, अधूरा छोड़ दिया गया है, इस वजह से पानी सप्लाई पूरे गांव में नहीं पहुंच रही है। वही, यदि टुल्लू पम्प लगाने वाले लोग टुल्लू पम्प लगाना छोड़ दे तो अधिकांश लोगों को पानी मिलेगा। टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचने के दौरान पकड़े जाने पर उसके खिलाफ पंचायत के द्वारा सख्त कार्रवाई की जावेगी।
खेतर सिंह ध्रुव, सरपंच
ग्राम पंचायत कोरदा