भारतीय जनता पार्टी का जन घोषणा पत्र दूर दृष्टि का परिणाम है धनी राम धीवर
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन घोषणा पत्र जारी करते हुए छत्तीसगढ़ की आम जनता को विशेष राहत देने का जो घोषणा जारी किया गया है वह निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के जनता के लिए बड़ी ही सौगात देने वाली बात है इससे छत्तीसगढ़ में के मतदाताओं का जीवन स्तर सुधरेगा और आम जनता को महंगाई से भी राहत मिलेगा आर्थिक दृष्टि से भी छत्तीसगढ़ की जनता मजबूत होगी 16 प्रकार के जो विशेष घोषणा पत्र जारी किया गया उसमें प्रति एकड़ धान की उपज का 21 क्विंटल प्रति क्विंटल ₹3000 में धान खरीदी प्रत्येक विवाहित महिलाओं को ₹12000 सालाना 18 लाख आवास निर्माण योजना तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 आयुष्मान भारत जो 5 लाख से बढाकर 10 लाख रुपया रसोई गैस प्रति सिलेंडर ₹500 इसके अलावा भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा और बहुत सारी जान घोषणा पत्र में सम्मिलित किया गया है।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा किया जा रहा है धुआंधार जनसंपर्क*भारतीय जनता पार्टी द्वारा कसडोल विधानसभा क्षेत्र में गांव गरीब और मजदूर किसान एवं स्थानीय प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब प्रत्याशी द्वारा प्रतिदिन गांव-गांव पहुंचकर जन समर्थन जुटाने के लिए अपील की जा रही है और इसका असर भी गांव में देखा जा रहा है गांव के प्रत्येक मतदाताओं द्वारा स्थानिय होने के नाते कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया जा रहा है और प्रत्याशी धनीराम धीवर को रिकार्ड मतों से जीताने का संकल्प ले रहे हैं आज के दौरा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कारी कोहराउद धारा शिव भालू कोना हरदी डोंगरीडीह तिल्दा बगबुडा खमरिया ढाबडीह खैंदा में धुआंधार जनसंपर्क किया गया भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे सघन जन समर्थन यात्रा के दौरान सिंघारी में भाजपा कार्यकर्ता लोकेश निषाद गुलशन साहू गोपी केवट इंद्र कुमार वर्मा कीर्तन पटेल भीम कुमार वर्मा कुलेश्वर पटेल ग्राम तुरमा में बाबूराम रघु लाल पुनीत राम साहू रामाधार साहू रामनाथ यादव डॉक्टर प्रेमलाल साहू ग्राम परसापाली में युवा मोर्चा के मेला राम वर्मा गोपाल वर्मा भूपत भारद्वाज संतोष यादव अर्जुन यादव श्री राम वर्मा तोरण वर्मा सहदेव दास मानिकपुरी महेंद्र वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा ग्राम हरदी के कार्यकर्ता डा रमैया लाल यादव राजाराम पटेल नंदा पटेल ओमप्रकाश प्रजापति पुनीत राम साहू शांतिलाल पटेल नारायण प्रजापति राजाराम यादव सहित सभी हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी धनीराम धीवर को रिकार्ड मतों से जीताने के लिए संकल्प लिया पूरे यात्रा के दौरान प्रत्याशी धनीराम धीवर के साथ लवन मंडल के वरिष्ट भजपा कार्यकर्त्ता नगर पंचायत अधयक्ष मीना बर्वे उपाध्यक्ष रामकुमार साहू मंडल अध्यक्ष विजय यदु पंकज कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।