बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पालक-बालक एवं शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में गांव के सरपंच, पंच, पालक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफ.एल.एन. से जुड़ी समस्त दक्षताओं व खेल-कूद के माध्यम से सीखने-सीखने की गतिविधियों एवं कक्षा पहली से 5वी तक तिमाही परीक्षा के परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही अच्छे परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को इसी प्रकार निरंतर पढ़ाई जारी रखने एवं कमजोर बच्चों को बेहतर परिणाम लाने के लिए उनके पालकों को स्कूल के साथ-साथ घर में भी प्रतिदिन पढ़ाई के प्रति अधिक से अधिक समय देने की अपील की, एवं लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संस्था प्रमुख द्वारा समस्त पालकों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय,एकलव्य विद्यालय, परख, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा,एवं जवाहर उत्कर्ष योजना परीक्षा भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शाला के शिक्षक विनोद कुमार पटेल एवं शिक्षिका ज्यामिति यदु द्वारा कक्षा पहली एवं दूसरी में नियमित उपस्थिति, पुस्तक वाचन, स्वच्छ लेखन एवं 15 से 25 तक पहाड़ा सुनाने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी, पहाड़ा, पेन एवं पानी बॉटल भेंट कर सम्मानित करते हुए पर बच्चों को प्रोत्साहित किया।पालक-बालक एवं शिक्षक मेगा बैठक में गांव के सरपंच हलधर वर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमति रमेशरी वर्मा, पंच प्रमोद वर्मा, पालकों में संतोष वर्मा, गंगाराम वर्मा,संजय टंडन, कीरित साहू,तिरित राम वर्मा गोविंद वर्मा, दुखित राम वर्मा,रम्हेलाल वर्मा, विजय वर्मा,शेरसिंह यादव, नंदेलाल वर्मा, धृपाल पटेल, बहोरन वर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा,मानसिंह जांगड़े, मनीराम सागर,चंद्राजी मधुकर, टिकेश बंजारे, शिक्षकों में लोमश कोसरे,विनोद पटेल,श्रीमति सुकृता सेन,सुनीता ध्रुव,ज्यामिति यदु, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा रसोईया एवं गांव के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।