चबुतरा निर्माण में ठेकेदार ने किया गुणवत्ता की अनदेखी
डेढ़ साल में भी नहीं बन पाया चबुतरा, उधड़ रहा है प्लास्टर
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 04 में स्थित बाजार चौक में करीब डेढ़ साल से 4.80 लाख रूपये की लागत से चबुतरा का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक नगर पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है। ठेकेदार गजानन साहू के द्वारा मनमानी पूर्वक कछुआ चाल की गति से चबुतरा का निर्माण कराया जा रहा है। चबुतरा का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा कराया गया चबुतरा का प्लास्टर अभी से निकल रहा है, निर्माण कार्य में भरपूर मात्रा में गुणवत्ता की अनदेखी किया गया है। वही, उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने यहंा के इंजिनियर झांकने तक नहीं पहुंचते है, शायद यही वजह है कि ठेकेदार अपनी मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार कर चबुतरा का निर्माण कराया गया है। यह चबुतरा विगत डेढ़ साल से बन रहा है, लेकिन अभी तक नगर पंचायत लवन को हैंडओवर नहीं किया गया है। पिछले साल दशहरा उत्सव इसी चबुतरा में मनाया गया था। फिर से दशहरा उत्सव एक माह के अंतराल में आने वाला है, लेकिन चबुतरा का कार्य पूरा फिनिसिंग नहीं हो पाया है।
क्या कहते है इंजिनियर
बारिश की वजह से चबुतरा निर्माण का कार्य रूका हुआ है, बारिश खत्म होने के बाद ठेकेदार के द्वारा चबुतरा को कम्पलीट किया जायेगा।
शिव गर्ग, इंजिनियर
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है सीएमओ
निर्माण कार्य के बारे में जानकारी आपको इंजिनियर बता सकते है, आप इंजिनियर से बात कर ले।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन