प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने किया धोबी समाज को गौरवांवित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम में लवन परिक्षेत्र धोबी समाज के होनहार छात्र-छात्राओं ने भी अपने प्रतिभा मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर धोबी समाज को गौरवांवित किया है। एम्स पब्लिक लैंड स्कूल लवन के छात्र एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज की प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक के छोटे भांजे ग्राम परसदा निवासी रितिक रजक ने 89.16 प्रतिशत एवम भतीजे मुंडा निवासी तेजेश रजक ने 85 प्रतिशत व उनके बड़े लड़के तुषार रजक ने 73.5 प्रतिशत और शाश्वत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार के छात्रा एवं ग्राम धाराशिव निवासी महिला प्रकोष्ठ लवन परिक्षेत्र अध्यक्ष शीला देवी रजक की नतनीन राशि रजक ने 92.83 प्रतिशत प्राप्त किया है। जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक केंद्रीय अध्यक्ष पन्नालाल रजक ने कहा कि हम सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त कर शाला परिवार एवं माता-पिता के साथ-साथ समाज को गौरवांवित किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कनौजे जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक प्रदेश संरक्षक झड़ी राम कनौजे महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष निर्मला रजक केंद्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल रजक कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बालकुमार रजक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीलादेवी रजक युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमाशंकर कर्ष विद्युत विभाग में पदस्थ लाइनमैन रामकुमार रजक मनोज निर्मलकर शंकर रजक जनीराम रजक डॉ पोषण रजक पंचराम निर्मलकर ईश्वर रजक नारायण निर्मलकर त्रिलोचन रजक राजेंद्र निर्मलकर राजेंद्र निर्मलकर द्वारिका निर्मलकर रामजी रजक जनकराम रजक सहित समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की है।