बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड के आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज किए नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को ग्राम पंचायत भवन में रखा गया था। सरपंच एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद पंचायत के रामसाय मनहरे उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में पूर्व सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा ने नवनिर्वाचित सरपंच शशिकला पांडेय को पंचायत की समस्त दस्तावेजों लेखा जोखा ब्यौरा सहित ग्राम पंचायत की संपूर्ण प्रभार सौंपा गया।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चनाकर किया गया। शशिकला पांडेय उर्फ मुन्नी दीदी ने सरपंच के तौर पर शपथ ग्रहण ली। शपथ ग्रहण समारोह में उद्बोधन के दौरान सरपंच शशिकला पांडेय उर्फ मुन्नी दीदी की आंखों से आंसू बहने लगे और भावुक होते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ गांव की सरकार संभालने के लिए मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किए मैं उन सभी का हृदय से आभारी हूं और विश्वास दिलाती हूं कि ग्राम विकास को प्राथमिकता एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उनका लाभ पहुचाने और बिजली पानी सड़क के साथ जनता की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की शपथ ग्रहण कर पंचों को भी बधाई देते हुए कहा कि अब हमें एक टीम की तरह मिलकर विकास करना है नवनिर्वाचित पंचों ने भी ग्राम पंचायत का विकास पर एक मत होकर शपथ लिया। नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को सचिव सरोजनी पैकरा एवं रोजगार सहायक मुकेश मनहरे ने शपथ दिलाई।
सरपंच के साथ पंचो ने ली शपथ
शपथ लेने वाले में सरपंच शशिकला पांडे उर्फ मुन्नी दीदी पंच फिरतीन बाई ध्रुव पूर्णिमा महेंद्र वर्मा परमानंद साहू पीतांबर रजक धनेश्वर वर्मा मोंगरा हलधर वर्मा फनेश्वरी खगेश वर्मा दुजराम वर्मा मुकेश्वरी मनीराम वर्मा नीलम मुकेश वर्मा हीराबाई वर्मा गोमती रविंद्र नाथ साहू रूपेश कुमार वर्मा श्यामू लाल फेकर सिद्धेश्वर वर्मा शकुन रात्रे जयबाई रात्रे सोमलाल कोसले उषा कोसले रमेश चतुर्वेदी शामिल रहे।
शपथ ग्रहण के साक्षी बने ग्रामीण
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक उमाशंकर वर्मा प्रवीण पांडेय बृजभूषण पांडे रामखिलावन वर्मा भागवत वर्मा सत्येंद्र वर्मा श्रीचंद वर्मा धर्मेंद्र पटेल सुमेर वर्मा हरिशंकर साहू परमेश्वर साहू नीलकंठ साहू ननक वर्मा ललित वर्मा रामअवतार वर्मा कामता दास मानिकपुरी दुकालू मानिकपुरी विष्णु ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।