सकरी में प्रथम बार मतदान करने वाले नव मतदाता का किया गया सम्मान
लवन। लोकतंत्र की महापर्व के रूप में विधानसभा निर्वाचन 2023 शुक्रवार को इस लोकतंत्र में सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने अपनी अपनी सहभागिता निभाते हुए उत्साह दिखाते हुए अपने आधिकार का प्रयोग कर मतदान किया मतदान केदो पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई थी सभी मतदाताओं ने कतार में लगकर अपनी अपनी बारी से शांतिपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया गया यह क्रम मतदान समाप्ति तक चलता रहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में 18 वर्ष से लेकर सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया एवं अपने अधिकार पूर्वक मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाते हुए देखा गया इस बार जिला प्रशासन द्वारा कुछ-कुछ ग्राम पंचायत को आदर्श मतदान केंद्र एवं गुलाबी मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था जिसे ग्राम पंचायत पदाधिकारी द्वारा आदर्श मतदान एवं संगवारी मतदान केदो को विशेष थीम के आधार पर सजाया गया था जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा जहां प्रत्येक मतदाताओं को सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया गया था मतदान केंद्र के बाहर आकर्षक स्वागत द्वार बनाया गया था जिसमें भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक मतदाताओं का स्वागत अभिनंदन कर रहे थे ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर चंदन कुमार के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार बलौदा बाजार विकासखंड से लगे हुए 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत सकरी को आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था जिसके परिपालन में ग्राम पंचायत सकरी के आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र को ग्राम पंचायत द्वारा विशेष थीम के आधार पर सजाया सजाया गया था जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने आकर्षक स्वागत द्वारा एवं पंडाल लगाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा था इस मतदान केंद्र में 18 वर्ष पूर्ण कर लिए प्रथम मतदाता का विशेष स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया था प्रथम बार मतदान करने वाले जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई है ऐसे प्रथम मतदाता कुमारी छाया साहू कुमारी हेमलता साहू लखेश्वर साहू जितेंद्र साहू उमेश साहू गोविंद साहू अरुण साहू पारस साहू वीरेंद्र साहू मुकेश कुमार साहू का पुष्पहार अबीर गुलाल लगाकर एवं श्री फल से स्वागत सम्मान किया गया ग्राम पंचायत द्वारा आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र होने के कारण मतदाताओं के लिए विशेष छाया पानी की व्यवस्था की गई थी और अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का भी व्यवस्था किया गया था जिसके माध्यम से स्वयंसेवी संस्था एवं भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं मि तानियों द्वारा प्रत्येक दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान करने में सहयोग प्रदान किया प्रथम बार मतदान करने वालेकुमारी छाया साहू हेमलता साहू लखेश्वर साहू जितेंद्र साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि हम लोग अपने जीवन में पहले बार हमारे लोकतंत्र कि इस महापर्व में हमारे जन प्रतिनिधि के रूप में नेता चुनेंगे जो देश प्रदेष चलाने के लिए कानून का निमार्ण करेगें जिससे हमें बहुत बड़ी खुशी हो रही है ग्राम पंचायत सकरी में मतदान केंद्र क्रमांक 139 में 1248 मतदाता में से 991 मतदाता एवं मतदान केंद्र 140 में 785 मतदाताओं में से 636 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया इस प्रकार ग्राम पंचायत सकरी में 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया मतदान केदो में सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था नव मतदाता का स्वागत सम्मान जिला प्रशासन की उपस्थिति में मुख्य कार्यपलन अधिकारी एम एल मंडावी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर बी आर साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा उप सरपंच ओंकार साहू पंच नीलकंठ साहू कांशी राम साहू रामगोपाल साहू कमलेश्वर यदु गीता राम साहू सन्तोष कुमार साहू मितानीन चमेली सेन प्रभा धीवर हेमलता साहू ओम कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।