बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत तुरमा गाँव में लगभग 3 करोड़ की लागत से निर्मित 3.15 एमवीए क्षमता का नया विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण कार्यपालन अभियंता ए के ठाकुर द्वारा किया गया। इस उपकेंद्र से 8 किलोमीटर 33 केवी नई लाइन तथा 10 किलोमीटर 11 केवी विद्युत लाइन का विस्तार किया गया है।इसके माध्यम से 3 नए 11केवी फीडर संचालित होंगे जिनमें से एक अटल ज्योति लाइन किसानों के लिए स्थायी पंपलाइन उपलब्ध कराएगी। इस उपकेंद्र के शुरू होने से तुरमा अमलडीहा पहंदा खैरा दतान हरदी भालूकोना सिंघारी चीतावर परसापाली तुरमा सहित लगभग 13 गाँवों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। पहले इन गाँवों की आपूर्ति लवन उपकेंद्र से होती थी जिससे दूरी अधिक होने के कारण लोवोल्टेज एवं लाइन ब्रेकडाउन जैसी समस्याएँ आती थीं। इस उपकेंद्र से लगभग 4000 घरेलू उपभोक्ता तथा 100 से 150 पंप उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कुल मिलाकर लगभग 5000 उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा जिससे कृषि कार्यों में भी बड़ी सुविधा होगी। तुरमा उपकेंद्र लवन उपकेंद्र के लोड को साझा करते हुए लगभग 01से 1.5 मेगावाट भार वहन करेगा। इससे लवन उपकेंद्र पर दबाव कम होगा और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति और अधिक विश्वसनीय बनेगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता लवन तुषार शुभ्र विश्वास सहायक अभियंता प्रोजेक्ट बलौदाबाजार आकाश देवांगन कनिष्ठ अभियंता लवन स्वाति साहू कनिष्ठ अभियंता मरदा भोले शंकर साहू सेवा राम डहरिया मुरीत नायक डिकेश टंडन राजकुमार राजु साहू सोहन साहु सजन संजीव संजय राकेश सुनील एसटीएम.टीम जोगा राव कर्मचारी टेमसिंह साहू सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी एवं ठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित थे।











