बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बलौदा बाजार की आवश्यक बैठक विकास खंड संकुल स्त्रोत कार्यालय बलौदाबाजार की सभा हाल में आयोजित किया गया बैठक में द्वितीय सोपान शिविर के आयोजन एवं गिरोधपुरी में होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण के बारे में चर्चा कर निर्णय लिया गया। द्वितीय सोपान जांच शिविर मोहतरा पूर्व माध्यमिक शाला में किया जाना संभावित किया गया। इसके लिए ब्लॉक के समस्त स्काउटर गाइडर को पूर्व तैयारी करने हेतु निर्णय लिया गया इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया जिसमें विकासखंड में स्काउट गाइड की गतिविधियों पर विशेष चर्चा किया गया। अंत में स्थानीय संघ के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू के असामायिक देहावसान हो जाने पर 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि दी गई अवसर पर प्रमुख रूप से स्थानीय संघ के अध्यक्ष मानक चंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेश केसरवानी ,महिला उपाध्यक्ष राजकुमारी रजनी केसरवानी, सरिता मारके कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा ,स्थानीय संघ सदस्य प्रतिनिधि राज नारायण केसरवानी ,मुरारी साहू विकासखंड सचिव चूड़ामणि वर्मा, वरिष्ठ स्काउट नरेंद्र कुमार वर्मा योगेंद्र सोनवानी ,तिलक राम वर्मा, गंगाराम वर्मा ,नरेंद्र कुमार साहू भगवत प्रसाद चंद्राकर ,धनेश कुमार वर्मा ,माधुरी श्रीवास ,पारसनाथ वर्मा सनत खरे ,अरविंद सिंह चौहान ,गोरेलाल कठौते, वेद प्रकाश पाल , आदि बड़ी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।











