7 फरवरी को होगा रामायण प्रतियोगिता
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा महामाया चौक पुरानी बस्ती में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी दिन गुरुवार को कलश स्थापना के साथ अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ होगा। 7 फरवरी दिन शुक्रवार को रामायण प्रतियोगिता कार्यक्रम एवं 8 फरवरी को हवन सहस्त्रधारा एवं तुलसी वर्ष के साथ अखंड नवधा रामायण का समापन होगा। आयोजक समिति द्वारा प्रत्येक मानस मंडली को 301रूपये श्रद्धासुमन राशि दिया जाएगा। आयोजक समिति ने बताया कि पहला पुरस्कार 11 हजार एवं शील्ड सोनू वर्मा द्वारा दूसरा पुरस्कार 9 हजार एवं शील्ड गजेंद्री हेमंत वर्मा द्वारा तीसरा पुरस्कार 7हजार रुपए एवं शील्ड भाजपा युवा नेता विकास अग्रवाल द्वारा चौथा इनाम 5500 रुपये रुपेंद्र वर्मा गणपति ट्रेडर्स द्वारा पांचवा पुरस्कार 5 हजार शिवम किराना स्टोर्स लवन द्वारा छठवां पुरस्कार 4 हजार रुपए आलोक पांडेय द्वारा सातवां पुरस्कार 3500 सौ रूपये केसर पराग बंजारा थाना प्रभारी लवन द्वारा आठवां पुरस्कार 3 हजार रुपए बैसाखूराम वर्मा अहिल्दा द्वारा नौवा पुरस्कार 2 हजार रुपए कमलेश रजक परमेश्वर साहू गोपालश्याम साहू द्वारा दसवां पुरस्कार 1500 सौ रूपये एवं ग्यारहवां पुरस्कार 11 सौ रुपए शीतल दास मानिकपुरी कोटवार मुंडा द्वारा दिया जाएगा।