बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कोयदा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा अखंड नवधा रामायण का सुभारम्भ कीर्तन करते हुए एवं कलश यात्रा के साथ पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया । कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया के शुभ मुहूर्त पर आज से नवधा रामायण का गायन किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर 23 को किया जाएगा । जिसमे प्रथम पुरस्कार 9051, द्वितीय पुरस्कार 7051,तृतीय 5051,चतुर्थ 3051,पंचम 2551,षष्टम 2051,सप्तम 1051 अष्ठम 751 रु दिया जाएगा । पूरे छत्तीसगढ़ से मानस गान प्रतियोगिता में गायन मंडली शामिल हो सकते है। उक्त जानकारी हेमंत साहू ,नरसिंह साहू द्वारा दिया गया ।