बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मई माह के अंतिम सप्ताह में नौतपा शुरू हो गया है। शुरूआत में ही पारा 43 पहुंच गया था। नौतपा के चौथे दिन पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया। चौथे दिन खुब गर्म रहा लवन नगर, यंहा दोपहर से पहले सड़के विरान हो गई। इन दिनों भीषण गर्मी व गर्म हवाओं की चपेट में लवन नगर है। हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन जरूरी काम से निकले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे नौतपा का दिन बढ़ रहा है, सूर्य की तपन भी बढ़ रही है, घर से बाहर निकलने वाले लोग तेज गर्मी में झुलस रहे है। उमश भरी गर्मी से लोग पसीने से तरतबर नजर आए। वही, इतनी भीषण गर्मी में भी नगर पंचायत लवन ने अभी तक प्याऊ घर की व्यवस्था नहीं की है। लोग पानी को तरसते हुए होटल व पानी की बोतले खरीदकर प्यास बुझाई। अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष काफी तेज गर्मी पड़ रही है, बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा कही पर भी प्याऊ घर की व्यवस्था लोगों के लिए नहीं कराई गई। लोगों भीषण गर्मी में पानी के लिए यहां वहां भटकते नजर आ रहे है। नगर पंचायत लवन के जिम्मेदारों की निष्कृयता के चलते लोगो को भीषण गर्मी में एक गिलास पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। फिलहाल इस भीषण गर्मी से सभी वर्ग के लोग परेशान है।