बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
। शासकीय महाविद्यालय लवन में प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार भट्ट के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 कार्यक्रम के कड़ी में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. ए. सिद्दीकी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. भट्ट थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बीएससी के छात्र-छात्राओं को गणित के टॉपिक संबंध और फलन को दैनिक जीवन के उदाहरण से जोड़ते हुए सविस्तार चर्चा किया तथा नई शिक्षा नीति 2020 के महत्व को बताते हुए चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम में गणित के विभागाध्यक्ष चंद्रशेखर डहरिया, भौतिक के विभागाध्यक्ष कमल नारायण घृतलहरें,प्राणी शास्त्र के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।