बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 04 पुराना तहसील चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बंदर मौत हो गई। शनिवार की अल सुबह बंदर का बच्चा इधर-उधर उछल कुद कर रहा था। इसी दौरान बंदर का बच्चा बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद लवन नगर के युवा टिंकु साहू, कुशल साहू, मिथलेश साहू, मेलाराम जायसवाल एवं अन्य लोगों ने हिन्दु रीति-रिवाज से कफन ओढ़ाकर फूल माला चढ़ाकर बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया। लोगों का कहना है कि इस प्रकार बेजुबानों की मौत का जिम्मेवार कौन है। इसकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। टिंकु साहू ने कहा कि इन दिनों भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में बंदर आ जाते है। यह चिंता का विषय है। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले यहंा आसपास बंदर नहीं नजर आते थे, मगर अब बंदर नजर आने लगे है। वे भोजन की तलाश में शहर की ओर आते है लोग उन्हें कुछ ना कुछ खाने को दे देते है। इसी लालच में दिन पर दिन क्षेत्र मेें बंदरों का आगमन काफी बढ़ गया।