बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर में मोहन बंजारे चौथी बार सरपंच बने। उन्होंने 7 मार्च शुक्रवार को नवनिर्वाचित पंचों के साथ पद एवं गोपनियता की शपथ लिया। ग्राम सरखोर में 20 वार्ड है, सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच को ग्रामवासियों के समक्ष शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित सरपंच मोहन बंजारे ने कहा कि गांव की सीमा के चारो ओर फसल सुरक्षा के लिए तार का घेरा किया जायेगा। तालाब की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा एवं गांव की मुलभूत समस्या दूर कर विकास कार्य पर प्राथमिकता दिया जायेगा। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच मोहन कुमार बंजारे, सचिव मनोज कुमार घृतलहरे, पंचगण गनीबाई भारद्वाज, आरती देवी नारंगे, दूजराम टण्डन, राजेश्वरी विश्वकर्मा, भुनेश्वरी कुर्रे, जितेन्द्र कुर्रे, जानकी बाई घृतलहरे, शिव कुमार चेलक, तिरिथ बाई साहू, हरिशंकर पटेल, संगीता पटेल, गगाबाई पटेल, रमकुमार साहू, विरेन्द्र कुमार, हरपाल जोशी, भवानी ईश्वर पटेल, निकराम पटेल, राजेश पटेल, लक्ष्मी यादव, कोटवार गोपाल दास मानिकपुरी, हिरादास कोटवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।